निचलौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में 6 घायल , दो की हालत गम्भीर।


 

अमित देवदह ब्यूरो।

महराजगंज। जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत निचलौल से सिसवा मार्ग पर ग्राम सभा रायपुर पेट्रोल पम्प के ठीक सामने टेम्पो डीजल लेकर जा रही थी। उसी समय कनाडियन मटर से लदी गाड़ी संख्या यूपी 53एफ/3733 जो निचलौल से तेज रफ्तार बैगनार गाडी सिसवा के तरफ 19 बोरी कनाडियन मटर लोड कर जा रही थी कि वैगनार गाड़ी ने टेम्पो को ठोकर मार दिया। जिससे टेम्पो में बैठे 6 लोग घायल हो गए घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल भेजवाया गया, जहाँ दो लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही है। लोगो की सूचना पर पहुचे उपजिलाधिकारी संजीवन मौर्या और साथ मे निचलौल एसएचओ निर्भय सिंह ने कनाडियन मटर से लदी बैगनार गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कनाडियन मटर की तश्करी  दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

Post a Comment

0 Comments