वीर बहादुर नगर के सभासद ने चलवाया विशेष स्वच्छता अभियान।



 देवदह ब्यूरो।

आज सुबह नगर पालिका परिषद महराजगंज वार्ड वीर बहादुर नगर के सभासद मुरली मनोहर के देख रेख में विशेष  स्वच्छता अभियान चलाया गया।  वार्ड में झाड़ियों व रास्ते की पूर्ण रूप से सफाई की गई। इसके अतिरिक्त  कीटनाशक दवा का भी  छिड़काव कराया गया।

  

Post a Comment

0 Comments