अमित कोठीभार संवाददाता।
ग्रामीणों ने कोठीभार थानाध्यक्ष को दिया शिकायती पत्र,
न्याय का लगाया गुहार ,इंडिया मार्का हैंड पंप पर दबंग का कब्जा नहीं भरने दे रहा ग्रामीणों को पानी
महाराजगंज। विकासखंड मिठौरा के ग्राम पंचायत बेलवा खुर्द के टोला पिपरहीया के ग्रामीणों ने कोठीभार थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र देकर अपने ही गांव के महेश पुत्र जोखन पर आरोप लगाया है कि सरकारी हैंडपंप को क्षतिग्रस्त कर रहा है और ग्राम प्रधान द्वारा बोलने पर ग्राम प्रधान को भद्दी भद्दी गालियां दे रहा है और कह रहा है कि मैं थाना चौकी को अपने जेब में लेकर चलता हूं मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा मैं नल से पानी नहीं भरने दूंगा । अगर कोई नल से पानी भरने आएगा उसको मारूंगा अपने बच्चों से हैंडपंप के चौतरे पर टट्टी कराऊंगा कोई हमारा कुछ नहीं कर पाएगा इंडिया मार्का हैंड पंप से कोई भी ग्रामीण पानी नहीं भर पा रहा है पानी के लिए लोग काफी परेशान हैं शिकायतकर्ताओ में मुख्य रूप से लीलावती ,सरिता, अमरावती, सुदर्शन, सरोज , चंद्रावती, मंजू, पारस शिवपूजन ,अमेरिका ,रामरक्षा ,अनूप संजय ,बाबूराम राजेश्वर,बुद्देश सहित तमाम ग्रामीण हैं
0 Comments