पनियरा ब्यूरो।
जनार्दन प्रसाद ओझा की पुण्यतिथि मनाई गई
महराजगंज। आज पनियरा विधानसभा के पठखौली जेपी ओझा इंटर कालेज में पूर्व मंत्री स्वर्गीय जनार्दन प्रसाद ओझा का पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर महाराजगंज सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने पुष्प अर्पित किया और अपने सम्बोधन मे कहा कि स्वर्गीय ओझा एक क्रांतिकारी नेता थे। उनके नेतृत्वकाल में हम लोगों को काफी कुछ सीखने को मिलता था। उनकी कमी आज हम सभी को बहुत खलती है। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता विजय बहादुर चौधरी ने कहा कि स्वर्गीय ओझा जी से हम लोग बहुत कुछ सीखने को मिला है। इस अवसर पर सचिव दिलीप शुक्ल ने कहा कि पूर्वांचल में स्वर्गीय ओझा महारजगंज के गांधी कहे जाते थे,वो सबको साथ लेकर चलते थे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन,सहित सैकड़ो नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments