अमित देवदह संवाददाता ।
महराजगंज : मारपीट में जबरन सुलह कराना पड़ा भारी, नवागत एसपी प्रदीप गुप्ता ने मिठौरा चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर
महराजगंज जिले में पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन ही नवागत एसपी प्रदीप गुप्ता अपने कार्यालय में जनता की शिकायत सुन रहे थे। उसी दौरान मिठौरा क्षेत्र का एक फरियादी अपनी बेटी व परिवार के साथ एसपी के सामने पेश हुआ। बताया कि उसके घर में घुस कर मारपीट व तोड़फोड़ की गई है। आरोपितों ने महिलाओं को भी मारा-पीटा। इस मामले में मिठौरा पुलिस चौकी पर शिकायत करने पर चौकी इंचार्ज ने दबाव बनाकर सुलह करा दिया। फरियादी अपने साथ तोड़फोड का फोटो भी लेकर आया था। एसपी ने फरियादी की शिकायत को गंभीरता पूर्वक सुना। मिठौरा चौकी पर फोन कर स्थिति की जानकारी लिया। इसके बाद चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर करते हुए स्टेनो को बुलाकर आदेश टाइप कराकर भेज दिया। इस कार्रवाई से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गई है। एसपी ने कहा कि पुलिस का काम सुलह-समझौता कराना नहीं है। पुलिस अपनी कार्यशैली बदले। फरियादियों की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई करे। अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे।
0 Comments