मिठौरा ब्लाक के लेदवा गांव में चकबंद निर्माण, पोखरी सुन्दरीकरण, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण में लाखों का घोटाला।

अमित देवदह संवाददाता।

ग्राम पंचायत सचिव एवं संबंधित कर्मियों के मिलीभगत से लाखों का बंदरबांट

महराजगंज जिले के मिठौरा ब्लाक के ग्राम सभा लेदवा में मनरेगा समेत चकबंद निर्माण, बलिया नाला सफाई, वृक्षारोपण, पशुसेठ निर्माण, वर्मी कम्पोस्ट एवं करमहिया पोखरी के सौंदर्यीकरण कार्य में लाखों का घोटाला किया गया है। इस घोटाले को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।जानकारी के अनुसार करमहिया पोखरी का सुन्दरीकरण नहीं कराया गया लेकिन इसके मद की धनराशि ग्राम पंचायत सचिव व संंबंधित कर्मियों के मिलीभगत से निकाल ली गयी। जब इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को हुई तो समझौता किया गया। डकारे गये धन से ग्राम प्रधान को भी खुश कर दिया गया। जिससे मामला रफा दफा हो गया।नेट पर जो विवरण विभाग द्वारा दर्शाया गया है उसके अनुसार करमहिया पोखरी के तट पर वृक्षारोपण कार्य करना दर्शाया गया है लेकिन वृक्षारोपण हुआ ही नहीं है। इसी प्रकार पशुसेड निर्माण में भी घोटाला हुआ है।प्राथमिक विद्यालय से मेन रोड तक चकबंद निर्माण कार्य दर्शाया गया है। लेकिन स्कूल से हाजी के खेत में इण्टर लाकिंग है और उसके आगे गिट्टी डालकर पिच कार्य के लिये छोड़ा गया है। लेकिन चकबंद निर्माण दिखाकर रकम निकाल ली गयी है।व्यक्तिगत वर्मी कम्पोस्ट निर्माण कार्य के लिये रामदुलारे का चयन किया गया है। लेकिन कहीं अता पता नहीं है। इस मद में धनराशि निकल चुकी है।


 

Post a Comment

0 Comments