अमित सिसवा ब्यूरो।
महाराजगंज। बलुअहीं धूस सब स्टेशन के अंतर्गत बलुअहीं धूस चौराहे पर बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। बिजली चोरी,बिल भुगतान बकाया,आदि पाए जाने पर शख्त कार्यवाही की गई जिसके अंतर्गत चालान,बिजली कनेक्शन कटौती, आदि एक्शन लिए गए।इसके पीछे बिजली विभाग का उद्देश्य राजस्व बढ़ाने के साथ लाइन लॉस से हो रहे आर्थिक नुकसान को कम करना है। बिजली चोरी को लेकर काफी शिकायतें आती रहती हैं ।अब विभाग ऐसे इलाकों में छापे और कार्रवाई के लिए अलग से कार्ययोजना बनाएगा।
0 Comments