महराजगंज: सड़क इंटरलाकिंग में सरेआम की जा रही है धांधली, बालू के जगह डाली जा रही है मिट्टी।



 अमित देवदह संवाददाता।

महराजगंज जनपद के निचलौल तहसील अंतर्गत ब्लाक सिसवा के ग्राम सभा रुदलापुर में पंचायती विभाग के अंतर्गत सड़क इंटरलाकिंग का कार्य कराया जा रहा है जिसमे सरेआम घटिया किस्म के सीमेंट और ईट का प्रयोग किया जा रहा है और तो और ईंट कि गिट्टी के ऊपर बालू के जगह पर मिट्टी डाली जा रही है। ग्रामीण वासियों का कहना है कि शिकायत किससे किया जाय सभी अधिकारियों की मिली भगत से काम कराया जा रहा है।

ग्राम सभा में कई सड़क को कई महीनों पहले से प्रधान के द्वारा तोड़कर छोड़ दिया गया है जिसका बनने की कोई संभावना नहीं है। ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों के पास शिकायत करने पर भी कोई जाँच या सुनवाई नहीं की जाती है। सरेआम ग्राम पंचायत के कार्यों धांधली की जा रही है, यदि जाँच की जाय तो करोङो रुपये की घोटाले सामने उजागर होंगे।

Post a Comment

0 Comments