महराजगंज,जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय की मीटिंग हाल में जनपद में निमार्णाधीन सी एच सी,पी एच सी, राजकीय इण्टर कालेज,आई टी आई,सड़क के निमार्ण कार्यदायी संस्थाओ के साथ बैठक कर निमार्ण कार्यो की मासिक समीक्षा की गयी ।
बैठक में यू0पी0पी0सी0एल0 व राजकीय प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा भाग न लिए जाने तथा निमार्ण कार्यो में शिथिलता हेतु नाराजगी ब्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण काल करने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया । उन्होने यह भी कहा कि कार्यो में सुधार व समय से पूर्ण न करने पर काली सूची या जनपद में कार्य न दिये जाने हेतु शासन को शासकीय पत्र लिखा जाय । पिपरदेउरा में 108 आसरा आवास की कार्य पूर्ण होने के पश्चात विद्युत कनेक्शन विभाग द्वारा नही देने पर विद्युत एक्शीयन के प्रति नाराजगी ब्यक्त हुए एक सप्ताह में कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया ।
जनपद में नवीन भवन 34 सी एच सी,पी एच सी,सहित अन्य निमार्णाधीन भवन है तथा 13 भवन वर्ष 2017-18 की है । ग्राम पंचायतो में स्वच्छ पेयजल योजना के तहत 65 ग्राम पंचायतों में निमार्ण होने है जिसमें अधिकतर कार्य पूर्ण हो चुके है । 42 सड़क निमार्ण में 33 सड़के पूर्ण हो चुके है शेष पर कार्य चल रहे है ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल,सी एम ओ डा0ए0 के0 श्रीवास्तव, जल निगम अधिशासी अभियन्ता राजीव अग्रवाल, पी डब्लू पी सचिन, डीएसटीओ अजय यादव सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे ।
0 Comments