देवदह ब्यूरो नई दिल्ली।
शादियों में मेहमानों की कटौती का दिल्ली सरकार ने दिया आदेश, किसे बुलाएं, किसे नहीं बनी बड़ी चुनौती
देशभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) तेजी से पैर पसार रहा है. सरकारों को लोगों की फिक्र सता रही है. कहीं लॉकडाउन किया जा रहा तो कहीं भीड़ को काबू करने के लिए आदेश जारी किए जा रहे हैं. दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है कि शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या में कटौती की जाए. लेकिन समस्या उन परिवारों के सामने खड़ी है जिनके शादी के कार्ड बट चुके हैं, बैंकट हॉल को पेमेंट जा चुकी है.
शादी समारोह और आयोजन करने वाले प्रतिष्ठानों ने पिछले 1 साल में बुरा दौर देखा है. लॉकडाउन के दौरान बैंक्वेट हॉल सूने पड़े रहे, तो वहीं दूसरी तरफ जिन घरों में शहनाई बजनी थी, उन्हें अपने मेहमानों की लिस्ट में कटौती करनी पड़ी. नए साल की शुरुआत में पाबंदियां हटीं तो तो बैंक्वेट हॉल के भीतर रौनक लौटी लेकिन जैसे-जैसे अब कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, बैंक्विट हॉल के व्यवसाय पर आर्थिक मंदी की तलवार एक बार फिर से लटकने लगी है.
किसे बुलाएं और किसे नहीं
13 अप्रैल से ही शादी का सीजन शुरू हो रहा है. जिन घरों में शादी है, उनके सामने अब चुनौती यह है कि शादी में किसे बुलाया जाए और किसे नहीं. क्योंकि दिल्ली सरकार ने एक बार फिर से समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों की संख्या में कटौती कर दी है.
इंडोर फंक्शंस में सिर्फ 100 लोग इकट्ठा हो सकते हैं तो वहीं खुली जगह में होने वाले फंक्शन में ये संख्या 200 तक सीमित कर दी गई है. इससे पहले साल 2021 की शुरुआत में समारोह में शामिल होने वाली लोगों की संख्या पर से पाबंदी हटाई गई थी.
समारोह में जुटने वाली भीड़ को रोककर सरकार कोरोना के संक्रमण को बढ़ने से रोकना चाहती है, लेकिन अचानक आए इस आदेश के बाद समस्या उन परिवारों के सामने है, जिनके घर में शादी है और शादी के कार्ड मेहमानों के दरवाजे पर पहुंच चुके हैं.
0 Comments