उपलब्धि: KMC डिजिटल हॉस्पिटल पूर्वांचल के चिकित्सा पद्धति के लिए साबित होगा मील का पत्थर ।




हेमन्त कुमार विशेष संवाददाता ।

कोरोना के इस वैश्विक महामारी के दौर में आज अस्पताल व चिकित्सा सुविधा की अनिवार्यता हर तरफ महसूस हो रही है इसी कड़ी में जनपद  महराजगंज के फरेंदा मार्ग पर स्थित के एम सी डिजिटल हॉस्पिटल विगत  2 अप्रैल 2021  से  ही सरकारी दर पर तथा आयुष्मान भारत योजना दर पर चिकित्सा सेवा उपलब्ध हो रहा है और  अब यह हॉस्पिटल शीघ्र ही चिकित्सा के साथ साथ चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रसर हो रहा है।

अस्पताल परिसर ओपीडी रेजिस्ट्रेशन शुल्क रु 20 वही मात्र 175 रु में मरीजों को अल्ट्रासाउंड सुविधा उपलब्ध करा रहा है ।

XRay 100 रु, वही ECG व खून जांच का दर भी 100रु तय किया गया है । आने  वाले दिनों में हमारे जनपद के बच्चे शिक्षा ग्रहण करके जनपद के लोगो को अपने ज्ञान से सुलभ चिकित्सा मुहैया कराएंगे।इस अवसर पर पनियरा विधायक माननीय ज्ञानेंद्र सिंह, सदर विधायक माननीय जयमंगल कन्नौजीया, नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल ने भी अपने विचार रखे। हॉस्पिटल के चैयरमैन विनय श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए हॉस्पिटल द्वारा सस्ता व सुलभ चिकित्सा उपलब्ध कराने पर प्रकाश डाला।




 


खुशखबरी: केएमसी हॉस्पिटल में अब होगी आर टी पी सी आर से कोरोंना की जांच ।



केएमसी डिजिटल अस्पताल में आरटीपीसीआर/ट्रुनेट के माध्यम से कोरोना की जांच शुरू हो गई है कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है ।बता दें कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है इस वायरस की जांच हेतु सरकार द्वारा निर्धारित आर टी पी सी आर जांच करना होता है परंतु कुछ कोराना संक्रमण  ऐसे भी हैं जो आर टी पी सी आर में नहीं आ पाता है ।चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है की इस समय का होने वाले कोरोना संक्रमण एक नया स्ट्रेन है , जो जांच में बड़ी मुश्किल से पकड़ में आ रहा है इस स्थिति में सीटी स्कैन द्वारा एचआरसीटी( चेस्ट का सिटी स्कैन) कराने से संक्रमण की वास्तविक स्थिति का पता लग जा रहा है। बता दें सीटी स्कैन के स्कोर से  संक्रमण की स्थिति का वास्तविक पता चलता है। यदि सी टी स्कोर 8 है तो सूक्ष्म,   9 से 15 है तो गंभीर और स्कोर 15 से अधिक होने पर अति गंभीर संक्रमण का पता चलता है ।अस्पताल की पैथोलॉजिस्ट डॉ सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि, यदि किसी भी व्यक्ति को या परिवार में सर्दी,जुकाम बुखार, बदन दर्द या सांस लेने में दिक्कत हो तो बिना देर किए संक्रमण की जांच आरटी पीसीआर या एचआरसीटी के माध्यम से जरूर कराएं ताकि संक्रमण बढ़ने ना पाए।इस संक्रमण काल में बहुत ही सचेत होने की आवश्यकता है। इसी के साथ अस्पताल की सरकारी दर पर शुरुआत होने के उपरांत जल्द ही ब्लड बैंक यूनिट शुरू करने की तैयारी है, बता दें कि नवीन ब्लड बैंक यूनिट  में अलग-अलग ब्लड ग्रुप के अलावा प्लाज्मा भी उपलब्ध होगा यहां ब्लड बैंक उच्च स्तरीय उपकरणों से लैस होगा एवं जनपद वासियों को प्लाज्मा , खून या अन्य कम्पोनेन्ट की आवश्यकता हो तो गोरखपुर या अन्य शहरों के चक्कर नहीं लगाना होगा । अस्पताल के चेयरमैन विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि महराजगंज जनपदवासियों को अब के एम् सी अस्पताल में जिला चिकित्सालय के तर्ज पर निशुल्क ब्लड उपलब्ध हो सकेगा। जिससे  आम जनमानस को परेशान नहीं होना पड़ेगा एवम् आर्थिक बचत भी होगी।


केएमसी हॉस्पिटल की उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवा जनपदवासियों के लिए गर्व की बात -जिलाधिकारी ।



 

देवदह ब्यूरो महराजगंज ।

केएमसी में जिला अधिकारी ने निरीक्षण कर जाना स्वास्थ्य सेवाओं का हाल -  कोरोना से सचेत रहने की जरूरत 

विदित हो कि जबसे केएमसी के सरकारी दर की शुरुआत हुई है तब से जनपद के आम जनता को इसका भरपूर लाभ मिल रहा है बता दें जिलाधिकारी महोदय दोपहर के बाद केएमसी अस्पताल का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान सफदरजंग आए मेडिसिन विभाग के डॉक्टर विजय कुमार शर्मा से स्वास्थ सेवाओं की जानकारी ली एवं कोविड़ १९  पर भी चर्चा की। इसके साथ ही नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मेजर यशवर्धन सिंह ,न्यूरो सर्जन डॉक्टर विश्वनाथ, हड्डी एवम् जोड़ रोग विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर गौरव मद्धेशिया , स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अन्नवेनशिका, नवजात एवं बाल रोग विशेषज्ञ  डॉक्टर अनीश संजय ,मुख कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित, व छाती स्वाश एवं निद्रा रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील  से संयुक्त रूप से चिकित्सा सुविधाओं का हाल जाना व प्रसन्नता जाहिर की साथ ही कोविड महामारी पर विस्तृत रूप से चर्चा कर इसे निपटने हेतु रणनीति बनाने एवं उसे जन जन तक पहुंचाने की नीतियों पर भी चर्चा किया  उन्होंने  इस जनपद में उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा मुहैया करना गर्व की बात है निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इलाज करा रहे मरीजों का भी मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया इसी बीच इलाज कराने आई संगीता व सरोज ने जिलाधिकारी को बड़े ही भावूक होकर धन्यवाद दिया और कहा कि  "कलेक्टर साहेब जब से इ अस्पताल सरकारी भइल  तब से हमन गरीब मनई के सुविधा हो गईल बा, बिना डर के इलाज करावे हम सब आ जयला "इस पर जिलाधिकारी ने अस्पताल के चेयरमैन विनय कुमार श्रीवास्तव को आभार व्यक्त किया कि जनपद में सरकारी दर पर सेवा देना जनपद वासियों के लिए गर्व की बात है प्रशासन हमेशा संस्थान के साथ है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोंना से भी आमजन को सचेत रहने की आवश्यकता है । जनपद के  सी एम ओ  ने भी कोवीड के बारे में भी चर्चा की।अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ शमशुल हक ने कहा कि कोरॉना हेतु अस्पताल अलग से बेड की व्यवस्था भी किया है जो ओपीडी एवम् आई पी डी से अलग है । कोराना हेतु अलग द्वार से प्रवेश एवम् निकाश की  व्यवस्था की गई है साथ ही जिलाधिकारी  महोदय का निरीक्षण हेतु आभार व्यक्त किया।इस मौके पर पदाधिकारी  डॉ धनजय, सिद्धार्थ सिंह, जीतू आदि मौजूद रहे।




केएमसी हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अन्वेशिंका ,प्रसूता पीड़ित महिलाओं की सवार रही सेहत ।


 

देवदह ब्यूरो महराजगंज ।

जान जोखिम में डाल प्रसूताओं की सवार रही सेहत 

बच्चेदानी में गाठ का आपरेशन महिला का जीवनदान दी डॉ. अन्वेशिंका 

महराजगंज। कोरोना के बढ़ते संक्रमण में जहां लोग अपने आप को सुरक्षित करने में जुटे हैं। वहीं केएमसी डिजिटल हास्पिटल के डॉक्टरों की टीम मरीजो की सेहत सवारने में जुटी हैं। सस्ता, सुलभ एवं त्वरित इलाज की मंशा को साकार करते हुए अस्पताल में जटिल रोगों का बेहतर ढंग से इलाज की मरीजो की सेहत सुधारा जा रहा है। एक महिला के बच्चेदानी में गांठ का जटिल आपरेशन करके डॉक्टरों की टीम ने एक नई उपलब्धी हासिल की है। 

बीते शुक्रवार को महराजगंज शहर की रहने वाली श्वेता (35) केएमसी डिजिटल हास्पिटल में पहुंची। यहां उन्होंने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अन्वेंशिका श्रीवास्तव को दिखाया। जांच के बाद में डॉक्टर से आपरेशन की सलाह दी। इसके बाद उस महिला का आपरेशन करीब तीन घंटे हुआ, जब बेहतर ढंग से आपरेशन हो गया तो डॉक्टरो की टीम ने राहत की सांस ली। वैसे भी इन डॉ. अन्वेशिंका श्रीवास्तव एवं रूपम मिश्रा अस्पताल आने वाली महिलाओं के बेहतर में जुटी हैं। संक्रमण काल में यह दोनो डॉक्टर सच्चे कोरोना वॉरियर के रूप में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन बेहतर ढंग से कर रही है। प्रत्येक दिन अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहते हुए मरीजो के इलाज के साथ उन्हें कोरोना के बचाव के प्रति जागरूक भी करती है। 

डॉ. अंवेशिका श्रीवास्तव कहती है कि बच्चेदानी में गाठ बन गया था। जिससे महिला कभी मां नहीं बन पाती। उसका आपरेशन बेहद कठिन था। लेकिन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होने के कारण बेहतर ढंग से आपरेशन करके उसकी जिंदगी बचा ली गई। अब वह मां बन सकती है। उसकी भी गोद भर जाएगी। 

-----------------

 मरीजो को मिल रही हर संभव सुविधा


अस्पताल में मरिजो को हर संभव सुविधा मिल रही है। व्यवस्था बेहतर है। संसांधन उच्च गुणवत्तायुक्त हैं। जांच से लेकर इलाज भी सस्ता हो रहा है। इससे गरीबो ही नहीं समाज के हर वर्ग को लाभ मिल रहा है।


 शासन प्रशासन के निर्देशों के क्रम में हर संभव व्यवस्था के साथ सहयोग करने का प्रयास जारी है। 

विनय कुमार श्रीवास्तव, चेयरमैन, केएमसी डिजिटल हास्पिटल, महुअवां




अच्छी खबर : अब मात्र ₹20 में एम्स नई दिल्ली के डॉक्टर केएमसी हॉस्पिटल में करेंगे इलाज ।



 

देवदह ब्यूरो महराजगंज ।

 जनपद महराजगंज में  केएमसी डिजिटल अस्पताल में जब से सरकारी दर पर चिकित्सीय सुविधाओं को देने की  शुरुआत हुई हैं तब से नित नए आयाम चिकित्सा सेवा में स्थापित हो रहा है । जिससे जनपद महराजगंज सहित पूर्वांचलवासियों को इसका लाभ प्राप्त हो रहा । मेडिसिन  एंड क्रिटिकल केयर विभाग में एम्स नई दिल्ली से चिकित्सक डॉक्टर विजय शर्मा अब  केएमसी अस्पताल में चिकित्सा सेवा देंगे। बता दें डॉ विजय शर्मा  एम्स  में चिकित्सा सेवा दे रहे थे। यह भी बता दें कि स्त्री एवं प्रसूति रोग क्रिटिकल केयर के बाद अब मेडिसिन विभाग में क्रिटिकल केयर की टीम के वरिष्ठ विशेषज्ञ के रूप में  डॉ विजय शर्मा  ज्वाइन  कर लिए है । सरकारी दर के अनुसार डॉ विजय  केवल ₹20 मात्र में ही इलाज करेंगे। केएमसी अस्पताल में समस्त  विभाग में भी क्रिटिकल केयर विभाग प्रारंभ हुआ , विभाग के वरिष्ठ ई ए न टी क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ मेजर डॉ यश वर्धन सिंह व सीनियर क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील मिश्रा अमित, डॉक्टर सरबोरी शहा की संयुक्त टीम आकस्मिक चिकित्सा चिकित्सा सेवा दे रहे हैं ।आपको  बता दें की जबसे हॉस्पिटल परिवार ने सभी प्रकार के चिकित्सीय सेवाओं को सरकारी दर से करने का निर्णय लिया है जनपद महराजगंज सहित पूर्वांचलवासियों के साथ साथ आम जनमानस को संजीवनी मिली है ।यह भी बताते चले कि मात्र २० रुपए में ही समस्त विभागों में जैसे न्यूरो, ई एन टी, मेडिसिन, नेत्र रोग, छाती रोग,हृदय रोग , जनरल सर्जरी, आदि विभागों में इलाज करा सकेंगे।




केएमसी हॉस्पिटल ने प्रसूति रोग से पीड़ित महिला की बचाई जान,देर रात हुआ सफल सर्जरी । 


 

देवदह ब्यूरो महराजगंज ।

केएमसी अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग के क्रिटिकल केयर सेवा प्रारंभ ।

बता दें कि के एम् सी डिजिटल अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के क्रिटिकल केयर के चिकित्सकों की टीम ने प्रसूता जैनब निशा व प्रियंका की जान बचाई। बता दें स्त्री जन एवं प्रसूति रोग के क्रिटिकल केयर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रूपम, डॉक्टर अन्नवेंशिका श्रीवास्तव व डॉक्टर अनीश संजय के टीम ने रात्रि में आपातकालीन में आए जैनब निशा ग्राम परसा मीर , सिंदुरिया बाजार, जनपद महाराजगंज का महाराजगंज के किसी निजी चिकित्सालय में प्रसव के दौरान बच्चेदानी, प्रसव द्वार, मलद्वार रपचर हो गया था जिसे रात के 11:30 बजे क्रिटिकल केयर की टीम ने गहन चिकित्सा सर्जरी कर प्रसूता की जान बचाई। इसी तरह दूसरी महिला प्रियंका सिंह जिस के गर्भ में ही 3 दिन पूर्व फिटस का मृत हो गया था जिसे अस्पताल के क्रिटिकल केयर की टीम ने सर्जरी कर प्रसूता की जान बचाई गई है। तीसरी महिला कलिमुन्न निशा जिसे ट्विंस बेबी ऑपरेशन के द्वारा हुआ जो प्रसूता पूर्ण रूप से खतरे से बाहर बाहर है। बता दे जब से सरकारी दर पर चिकित्सा सेवा की शुरुआत हुई है तब से जनपद महाराजगंज के केएमसी अस्पताल में आईसीयू एनआईसीयू, सीआईसीयू, के साथ क्रिटिकल केयर की टीम गोरखपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रूपम पाठक, डॉक्टर आंवेंशिका श्रीवास्तव ,डॉक्टर अनीश संजय व अन्य चिकित्सकों की चिकित्सा सेवा 24 घंटा उपलब्ध है जो जनपद महाराजगंज हेतु गर्व की बात है यह भी बता दें कि अस्पताल में स्त्रियों में प्रसूति रोग विभाग के सरकारी दर के अनुसार नॉर्मल परसों 3250 रुपए ऑपरेशन के द्वारा प्रसव 6550/ बच्चेदानी का ऑपरेशन मात्र ₹5000/ में एवम् दूरबीन विधि के द्वारा ₹8000 में उपलब्ध है ,जो महाराजगंज जनपद के प्रसूता किसी भी तरह की आकस्मिक सेवा हेतु अस्पताल समर्पित है।

 अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग के क्रिटिकल केयर सेवा प्रारंभ



समाचार पत्रों को सुर्खियों में ।








Post a Comment

0 Comments