देवदह ब्यूरो महराजगंज ।
महराजगंज :-.श्यामदेऊरवा थाना क्षेत्र के हरपुर चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक में कर्मचारी हुए कोरोना संक्रमित , 48 घंटे के लिए बैंक सील कर दिया गया है ।
बताते चले की हरपुर चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक व उपप्रबंधक कराये गए जांच में दोनों ही लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए है । इसकी जानकारी स्वयं शाखा प्रबंधक ने दी ।
कोविड -19 संक्रमण को देखते हुए बैंक को दो दिनों के लिए सील कर दिया गया है और पूरे बैंक को सेनेटाइज करने का कार्य किया जा रहा है ।
बैंक के बाहर एक नोटिस चस्पा कर दी गयी है कि इस अवधि में यदि बैंक संबंधित किसी खाताधारक कोई कार्य है तो वह नजदीकी भारतीय स्टेट बैंक के अन्य शाखा से संपर्क कर सकते है
0 Comments