हेमन्त कुमार विशेष संवाददाता।
मतदान कार्मिको को प्रशिक्षण दौरान सम्बोधित करते जिलाधिकारी ।
महराजगंज 11 अप्रैल 2021,जिला निर्वाचन/जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार द्वारा मतदान कार्मिक प्रशिक्षण आईटीएम में पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव से डियूटी कटाने के चक्कर में न पडें,किसी की डियूटी नही कटेगी । उन्होने कहा कि आप निर्भय होकर कार्य करें परन्तु सूझ बूझ जरूरी है। मतपेटियों को खोलने व मतदान वाद शीलबन्द करने का गुड सीख लें । यह कार्य बहुत आवश्यक है समय पर मतपेटियों को खोलने तथा शीलबन्द नही होने से परेशानी बढ जायेगी । प्रधानी का चुनाव लोकल चुनाव होता है सभी प्रत्याशी एक्टिव रहते है निष्पक्ष चुनाव कराये । सावधानी पूर्वक कार्य करें ऐसा कोई कार्य न करें जिससे परेशानी बढे़ । एक ही मतपेटी में चार मतपत्र डाले जायेगे । किसी मतदाता को मतपत्र का पहचान न हो उसे बताया दिया कि किसका मतपत्र है ।
उन्होने कोरोना के बढते प्रभाव से सर्तक रहने का सुझाव दिया । मास्क लगाकर स्वंय की सुरक्षा करें,जिससे आपका परिवार भी सुरक्षित हो व आसपास का ब्यक्ति भी । इसके पश्चात उन्होने कहा कि मतदान हेतु ट्रेनिंग को सुरक्षित करें और मतदान करायें ।
उक्त अवसर पर मास्टर ट्रेनिंग में पीडी राजकरन पाल,डीडीओ जगदीश त्रिपाठी,डीआइओएस अशोक कुमार सिंह,डीसी मनरेगा अनिल चौधरी,बीएस ए ओमप्रकाश यादव उपस्थित रहे ।
0 Comments