हेमन्त कुमार विशेष संवाददाता ।
नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से सबको हैरान कर दिया है। साथ ही इस संक्रमण की बढ़ती गति को देखते हुए लोग काफी डरे हुए है। फ्रांस में एक बार फिर से कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरु कर दिए है। इसी को देखते हुए फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बुधवार को घोषणा की कोविड -19 की इस लहर को पूरे देश में बढ़ने से रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
साथ ही राष्ट्रपति मैक्रों ने महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि स्कूलों को कम से कम तीन सप्ताह के लिए बंद किया जाए। आगे मैक्रों ने राष्ट्र को दिए गए एक भाषण में कहा कि कोरोना के मद्देनजर इन उपायों को शनिवार शाम से शुरू किया जाएगा और चार सप्ताह तक चलाया जाएगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हम तीन सप्ताह के लिए नर्सरी, प्राथमिक और मध्य विद्यालयों को बंद करेंगे।
इसी के साथ इमैनुएल मैक्रों ने लोगों से सख्ती से कोरोना नियमों का पालन करने को कहा और उस रणनीति को अपनाने को कहा, जिससे कोरोना को हराया जा सके। जनवरी में जब यूरोपीय देशों में प्रतिबंध लगाए जा रहे थे, तब फ्रांस ने खुद को इससे अलग रखा था। बताते चले पिछले साल भी कोरोना संक्रमण ने फ्रांस में तबाही मचाकर रख दी थी। फ्रांस में कोरोना वायरस के 53 हजार से अधिक कोरोना केस दर्ज किए गए।
।
0 Comments