अपर मुख्य सचिव ने किया वीडियों कांफ्रेसिग के माध्यम से विकास कार्यो व पंचायत चुनाव की समीक्षा ।


 

हेमन्त कुमार विशेष संवाददाता ।

 मुख्य सचिव उ0प्र0शासन श्री अवनीश अवस्थी द्वारा वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से कोविड 19,पंचायत चुनाव, गेहँ खरीद व जल शक्ति मिशन में जल संचयन सम्बन्धी कार्यो की समीक्षा की गयी ।

ग्राम पंचायत चुनाव को शान्ति पूर्ण चुनाव हेतु चुनाव गाइड लाइन का प्रयोग के साथ लाइसेन्सी असलहो को शतप्रति जमा कराने व अवैध असलहो पर कडी नजर के साथ किसी की अव्यवस्था करने वाले ब्यक्ति के प्रति कठोर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया ।

गेहूं खरीद में क्रय एजेन्सिया क्रय केन्द्रो की स्थापना समय पूर्व करें व केन्द्रो पर जन सुविधा हेतु पानी छाया की ब्यवस्था को सुनिश्चित कर लिया जाय । कोविड 19 कोरोना संक्रमण के बढते प्रभाव के नियंत्रण हेतु प्रभावी कदम उठाये जाये । कोरोना बचाव में मास्क,सोशल डिस्टेंसिग,साबून से हाथ धोना,सेनेटाइजर का प्रयोग करने हेतु आम पब्लिक को जागरूक करने जैसे कार्यो हेतु निर्देशित किये गये । जल शक्ति मिशन में जल संचयन हेतु कार्य योजना प्रस्तुत का निर्देश दिया ।

बैठक में जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार,मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह  सोगरवाल,अपर जिलाधिकारी कुन्ज बिहारी अग्रवाल,ज्वाइन्ट मजिस्टेट तेजा साई सिलम,अपर एसडीएम अविनाश कुमार,सीएम ओ,अधिशासी अभियन्ता,जल निगम,सहायक निबन्धक सहकारिता सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments