केएमसी हॉस्पिटल की उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवा जनपदवासियों के लिए गर्व की बात -जिलाधिकारी ।



 

देवदह ब्यूरो महराजगंज ।

केएमसी में जिला अधिकारी ने निरीक्षण कर जाना स्वास्थ्य सेवाओं का हाल -  कोरोना से सचेत रहने की जरूरत 


विदित हो कि जबसे केएमसी के सरकारी दर की शुरुआत हुई है तब से जनपद के आम जनता को इसका भरपूर लाभ मिल रहा है बता दें जिलाधिकारी महोदय दोपहर के बाद केएमसी अस्पताल का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान सफदरजंग आए मेडिसिन विभाग के डॉक्टर विजय कुमार शर्मा से स्वास्थ सेवाओं की जानकारी ली एवं कोविड़ १९  पर भी चर्चा की। इसके साथ ही नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मेजर यशवर्धन सिंह ,न्यूरो सर्जन डॉक्टर विश्वनाथ, हड्डी एवम् जोड़ रोग विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर गौरव मद्धेशिया , स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अन्नवेनशिका, नवजात एवं बाल रोग विशेषज्ञ  डॉक्टर अनीश संजय ,मुख कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित, व छाती स्वाश एवं निद्रा रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील  से संयुक्त रूप से चिकित्सा सुविधाओं का हाल जाना व प्रसन्नता जाहिर की साथ ही कोविड महामारी पर विस्तृत रूप से चर्चा कर इसे निपटने हेतु रणनीति बनाने एवं उसे जन जन तक पहुंचाने की नीतियों पर भी चर्चा किया  उन्होंने  इस जनपद में उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा मुहैया करना गर्व की बात है निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इलाज करा रहे मरीजों का भी मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया इसी बीच इलाज कराने आई संगीता व सरोज ने जिलाधिकारी को बड़े ही भावूक होकर धन्यवाद दिया और कहा कि  "कलेक्टर साहेब जब से इ अस्पताल सरकारी भइल  तब से हमन गरीब मनई के सुविधा हो गईल बा, बिना डर के इलाज करावे हम सब आ जयला "इस पर जिलाधिकारी ने अस्पताल के चेयरमैन विनय कुमार श्रीवास्तव को आभार व्यक्त किया कि जनपद में सरकारी दर पर सेवा देना जनपद वासियों के लिए गर्व की बात है प्रशासन हमेशा संस्थान के साथ है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोंना से भी आमजन को सचेत रहने की आवश्यकता है । जनपद के  सी एम ओ  ने भी कोवीड के बारे में भी चर्चा की।अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ शमशुल हक ने कहा कि कोरॉना हेतु अस्पताल अलग से बेड की व्यवस्था भी किया है जो ओपीडी एवम् आई पी डी से अलग है । कोराना हेतु अलग द्वार से प्रवेश एवम् निकाश की  व्यवस्था की गई है साथ ही जिलाधिकारी  महोदय का निरीक्षण हेतु आभार व्यक्त किया।इस मौके पर पदाधिकारी  डॉ धनजय, सिद्धार्थ सिंह, जीतू आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments