देवदह ब्यूरो महराजगंज ।
जान जोखिम में डाल प्रसूताओं की सवार रही सेहत
बच्चेदानी में गाठ का आपरेशन महिला का जीवनदान दी डॉ. अन्वेशिंका
महराजगंज। कोरोना के बढ़ते संक्रमण में जहां लोग अपने आप को सुरक्षित करने में जुटे हैं। वहीं केएमसी डिजिटल हास्पिटल के डॉक्टरों की टीम मरीजो की सेहत सवारने में जुटी हैं। सस्ता, सुलभ एवं त्वरित इलाज की मंशा को साकार करते हुए अस्पताल में जटिल रोगों का बेहतर ढंग से इलाज की मरीजो की सेहत सुधारा जा रहा है। एक महिला के बच्चेदानी में गांठ का जटिल आपरेशन करके डॉक्टरों की टीम ने एक नई उपलब्धी हासिल की है।
बीते शुक्रवार को महराजगंज शहर की रहने वाली श्वेता (35) केएमसी डिजिटल हास्पिटल में पहुंची। यहां उन्होंने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अन्वेंशिका श्रीवास्तव को दिखाया। जांच के बाद में डॉक्टर से आपरेशन की सलाह दी। इसके बाद उस महिला का आपरेशन करीब तीन घंटे हुआ, जब बेहतर ढंग से आपरेशन हो गया तो डॉक्टरो की टीम ने राहत की सांस ली। वैसे भी इन डॉ. अन्वेशिंका श्रीवास्तव एवं रूपम मिश्रा अस्पताल आने वाली महिलाओं के बेहतर में जुटी हैं। संक्रमण काल में यह दोनो डॉक्टर सच्चे कोरोना वॉरियर के रूप में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन बेहतर ढंग से कर रही है। प्रत्येक दिन अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहते हुए मरीजो के इलाज के साथ उन्हें कोरोना के बचाव के प्रति जागरूक भी करती है।
डॉ. अंवेशिका श्रीवास्तव कहती है कि बच्चेदानी में गाठ बन गया था। जिससे महिला कभी मां नहीं बन पाती। उसका आपरेशन बेहद कठिन था। लेकिन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होने के कारण बेहतर ढंग से आपरेशन करके उसकी जिंदगी बचा ली गई। अब वह मां बन सकती है। उसकी भी गोद भर जाएगी।
-----------------
मरीजो को मिल रही हर संभव सुविधा
अस्पताल में मरिजो को हर संभव सुविधा मिल रही है। व्यवस्था बेहतर है। संसांधन उच्च गुणवत्तायुक्त हैं। जांच से लेकर इलाज भी सस्ता हो रहा है। इससे गरीबो ही नहीं समाज के हर वर्ग को लाभ मिल रहा है।
शासन प्रशासन के निर्देशों के क्रम में हर संभव व्यवस्था के साथ सहयोग करने का प्रयास जारी है।
विनय कुमार श्रीवास्तव, चेयरमैन, केएमसी डिजिटल हास्पिटल, महुअवां
0 Comments