महराजगंज: चुनाव चिन्ह मिलते ही गांव में बढ़ी सियासी सरगर्मी, गांव की सरकार बनाने के लिए चुनाव चिन्ह लेकर सियासी मैदान में उतरे प्रत्याशी!
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उतरे सभी प्रत्याशियों को निर्वाचन अधिकारी ने रविवार को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है।
इसमें जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों को पिस्टल, टेलीविजन, ढोलक, तराजू और कटहल का चुनाव चिन्ह मिला है।
तो वही ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशियों को किताब ,करनी, इमली, कैमरा, कैरम बोर्ड आदि चुनाव चिन्ह लेकर मैदान में आ चुके हैं।
चुनाव चिन्ह मिलते ही गांव की सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। बीडीसी पद के प्रत्याशियों को अनार से लेकर नारियल व पानी का जहाज चुनाव चिन्ह मिला है।
तो वही ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों को आम, ओखली ,अंगूर से लेकर बंदूक तक चुनाव निशान मिला है ।
सिंबल पाते ही प्रत्याशियों ने गांव – गांव में पहुंच प्रचार व जनसंपर्क तेज कर दिया है, तो वहीं कुछ प्रत्याशी सोशल मीडिया पर भी अपना फोटो व चुनाव चिन्ह लगाकर वोट मांगना शुरू कर दिए हैं।
मजे की बात तो यह है कि इस समय अधिक से अधिक प्रत्याशियों द्वारा सोशल मीडिया पर वोट मांगा जा रहा है।
चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद बढ़े प्रचार को देखते हुए पुलिस भी चौकन्ना हो गई है एसपी प्रदीप गुप्ता ने सभी थानाध्यक्षों को को गश्त बढ़ाने का निर्देश जारी कर दिया है।
0 Comments