देवदह ब्यूरो महराजगंज ।
जनपद महराजगंज में स्थिति केएमसी की आरोग्य रथ आज आधारशिला वृद्ध आश्रम आनंद नगर पहुंची और वहां पर रहे रहे वृद्ध जनों का सेहत की जांच की वृद्धजनों में गठिया साइटिका कमर दर्द ,सांसो की तकलीफ आधी समस्या रही जिसका डॉक्टर धनंजय कुशवाहा एवं उनकी टीम ने स्वास्थ्य को परखा एवं उपचार के तरीके बताएं डॉक्टर कुशवाहा ने फिजियोथेरेपी के माध्यम से जोड़ों में दर्द घुटने का दर्द मांस पेशियों का दर्द और सायटिका में उनकी फिजियोथेरेपी भी कराई जिससे वृद्धजनों में त्वरित लाभ भी हुआ। नियमित करने वाले व्यायाम, एक्सरसाइज भी उनको बताया गया कि वह फिजियोथेरेपी के माध्यम से अपने आप को कैसे स्वस्थ रख सकते हैं। इस अवसर पर आश्रम के प्रबंधक विनय कटियार ने कहा कि वृद्धजनों की सेवा सबसे बड़ी सेवा है सबसे बड़ा पुण्य का काम है आश्रम में आना और वृद्ध जनों की सेवा करना किसी मंदिर में जाने से कम नहीं है। उन्होंने केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल के इस प्रयास का भूरी भूरी प्रशंसा भी की। विनय कटियार ने कहा कि जब से सरकारी दर पर चिकित्सा सेवा केएमसी ने प्रारंभ किया है तब से महाराजगंज जनपद के सभी वर्ग के लोग अब उच्च चिकित्सा सुविधा सरकारी दर पर प्राप्त कर रहे हैं जो इस जनपद के लिए बहुत ही गौरव की बात है उन्होंने केएमसी के स्टाफ डॉक्टर्स और सब का धन्यवाद ज्ञापन किया केएमसी की टीम में नर्सिंग स्टाफ पैरामेडिकल उपलब्ध रहे।
0 Comments