अमित देवदह ब्यूरो ।
महराजगंज: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी लगातार अपना विकराल रूप लेती ही जा रही है, ऐसे में सरकार ने सख्त कदम उठाया और 35 घंटों का लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया!कोरोना दूसरी फेस में अपना विकराल रूप धारण कर चुकी है इसीलिए शासन द्वारा 35 घंटों का लॉकडाउन लगाया गया जिसका असर चौराहों एवं बाजारों में देखने को मिला लोग सख्ती से पालन कर रहे हैं ,चौराहों पर और रोड पर नहीं निकल रहे!सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पकड़ी से सटे राम नगर चौराहे पर इस लॉक डाउन का असर देखने को मिला! लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं बेवजह, और रोड एकदम सुनसान देखने को मिला।जहां तक की बात की जाए तो सड़कों पर केवल चुनावी कर्मचारी जिनकी ड्यूटी चुनाव में लगी हुई है वही लोग सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं ! बेवजह लोग सड़कों पर नजर नहीं आ रहे
0 Comments