हेमन्त कुमार विशेष संवाददाता ।
महराजगंज, 29 जुलाई 2021, आज जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय श्रम बंधु, बाल श्रम उन्मूलन जिला समिति, बाल श्रम जिला टास्क फोर्स और जिला स्तरीय बँधुआ श्रमिक सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में श्रम प्रवर्तन अधिकारी, महराजगंज द्वारा अवगत कराया गया कि समस्त कार्यदायी विभाग द्वारा लेबर सेस तो जमा कराया जा रहा है, लेकिन कार्य का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं/विभागों को अधिक से अधिक अधिष्ठान पंजीयन कराते हुए लेबर सेस जमा करने का निर्देश दिया।
बैठक में असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के अंतर्गत जनपद के समस्त खंड विकास अधिकारियों व अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान चलाकर श्रमिकों का पंजीयन सुनिश्चित करें ताकि उन्हें मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना जैसी बेहद लाभकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
बाल श्रम उन्मूलन जिला समिति की बैठक में चाय, ढाबों व रेस्टोरेंट पर कार्यरत बाल श्रमिकों का चिन्हांकन कर दोषियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने और पीड़ित बच्चों उचित पुनर्वासन हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी बँधुआ श्रम प्रथा के अंतर्गत शिकायत प्राप्त होने पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने तथा दोषियों के विरुद्ध अभियोजन के कम मामलों को देखते हुए इन्हें बढ़ाने का भी निर्देश दिया।
बैठक में जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी, उपायुक्त मनरेगा , अतिरिक्त उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी डी. सी. त्रिपाठी, सभी बीडीओ तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
1 Comments
Merkur Slots Machines - SEGATIC PLAY - Singapore
ReplyDeleteMerkur Slot Machines. herzamanindir 5 star https://deccasino.com/review/merit-casino/ rating. The Merkur Casino game was the งานออนไลน์ first to feature video slots https://deccasino.com/review/merit-casino/ in the https://septcasino.com/review/merit-casino/ entire casino,