देवदह संवाददाता महराजगंज ।
दिनांक 21.08. 2021 को सूरज भवन चौपरिया महाराजगंज में सुमन चैरिटेबल ब्लड सेंटर का उद्घाटन केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी द्वारा संपन्न हुआ । ब्लड सेंटर सुमन फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित है।
यह जनपद का प्रथम संपूर्ण आधुनिक ब्लड सेंटर है । जिससे जिले में चौबीसों घंटे रक्त की उपलब्धता बनी रहेगी । इस ब्लड सेन्टर का उद्देश्य यही है कि आए दिन हो रही रक्त समस्या से ग्रसित लोगो को उभरा जा सके और जरूरतमंद लोगों को रक्त आसानी से उपलब्ध हो सके ।
प्रथम दिन ही डॉ सूरज सिंह डॉ प्रदीप चौधरी, डॉ कमलेश त्रिपाठी,अजय कुमार , ई0 विनय सिंह व अन्य लोगों ने रक्तदान किया
इस मौके पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री व महराजगंज सांसद पंकज चौधरी ने कहा कि जिले के युवा डॉ सूरज सिंह के देख रेख में जो ब्लड सेंटर संचालित है वो सभी के लिए गर्व की बात है । इस ब्लड सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर कमला प्रसाद राव 46 बार, विनोद गुप्ता 41 बार , देवेश पांडे द्वारा 21 बार रक्तदान किये जाने पर सम्मानित किया गया ।
इस उद्धघाटन कार्यक्रम में ज्ञानेंद्र सिंह सभापति व विधायक , बजरंग बहादुर सिंह विधायक फरेंदा , जय मंगल कनौजिया विधायक सदर ,परदेसी रविदास जिला अध्यक्ष भाजपा ,श्री कृष्ण गोपाल जायसवाल नगर पालिका अध्यक्ष , राम सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता ,उदय प्रताप सिंह पूर्व प्रमुख ,विजय बहादुर प्रधानाचार्य जी एस वी एस इंटर कॉलेज , नरेंद्र खरवार पूर्व प्रमुख , डॉ संदीप गुप्ता तुषार श्रीवास्तव , दलजीत सिंह ,जयंती इरफान नवरत्न सिंह एवं अन्य लोग भारी संख्या में मौजूद रहे ।
0 Comments