थाना कोठीभार पुलिस द्वारा 5,75000 नेपाली मुद्रा के साथ 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।


 

अभय  देवदह संवाददाता  ।

        पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से अपराधिक तत्वो को चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रभावी, वैधानिक एवं निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने के उद्देश्य के अनुपालन मे चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान विशेषकर नेपाल राष्ट्र की सीमा से लगे स्थानो पर के क्रम में आज दिनांक 10.04.2021 को थाना कोठीभार पुलिस द्वारा सबया ढाला तिराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति दाहिने हाथ मे झोला लेकर आता दिखा, जो पुलिस पार्टी को देखकर अचानक पीछे मुङकर भागना चाहा जिस पर संदेह होने के कारण उसे पुलिस बल द्वारा घेरघार कर पकङ लिया गया,तथा जामा तलाशी ली गयी तो कब्जे से कुल-5,75000 (पांच लाख पचहत्तर हजार) की नेपाली मुद्रा बरामद हुई, बरामद रुपयों  के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर संतोष जनक उत्तर नही दे सका जिसको पुलिस हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए अग्रेतर कार्यवाही हेतु अधीक्षक कस्टम निचलौल महराजगंज को सूचना प्रेषित की गयी। 

*सम्बन्धित व्यक्ति का नाम पता* - राणाप्रताप यादव पुत्र भिक्खम यादव नि0 गुरली रमगढवा थाना कोठीभार जनपद महराजगंज 

 *बरामदगी का विवरण* –

(1) 1000 की नोट- 1 

(2) 500 की नोट – 1000 

(3) 100 की नोट- 590 

(4) 50 की नोट- 300  

कुल 5,75000 रूपये नेपाली मुद्रा ।

 *पुलिस टीम* –

1.निरीक्षक धनवीर सिंह थाना कोठीभार जनपद महराजगंज 

2.उ0नि0 दिनेश कुमार पांडेय थाना कोठीभार जनपद महराजगंज

3.का0 विवेक राव थाना कोठीभार जनपद महराजगजं 

4.का0 दुर्गेश कुमार थाना कोठीभार जनपद महराजगजं 


 *बरामदगी का स्थान* – सबया ढाला तिराहा


Post a Comment

0 Comments