जिलाधिकारी के निर्देश पर पांच ब्लॉकों के मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किये गए कार्यों का होगा सोशल ऑडिट ।



हेमन्त कुमार देवदह संवाददाता ।

महराजगंज 24 अगस्त 2021, जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार द्वारा जनपद के विभिन्न 5 ब्लाकों में मनरेगा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2018-19, 2019-20 तथा 2020-21 में किये गये विकास कार्यों की कैलेण्डरवार तिथि निर्धारित कर सोशल आडिट हेतु दिशा निर्देश दिये गये हैं। ब्लॉक बृजमनगंज के 65 ग्राम पंचायतों, धानी के 20, घुघुली के 74, पनियरा के 72 और फरेन्दा के 71 ग्राम पंचायतो में प्रधानमंत्री आवास व मनरेगा से किये गये कार्यों का सोशल आडिट शत-प्रतिशत किया जायेगा। सोशल आडिट को फैसिलिटेट करने के लिए प्रत्येक टीम के साथ एक-एक ब्लाक सोशल आडिट कोऑर्डिनेटर लगातार टीम के साथ बने रहेगें। साथ ही सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि ग्राम पंचायतवार सूची जिला विकास अधिकारी को समयपूर्व  उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही सोशल आडिट के समय ग्राम पंचायतो में डुगडुगी, मुनादी कराकर ग्राम पंचायत में  बैठक अनिवार्य रूप से करायेगें तथा बैठक के समय ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक एवं कार्यदायी संस्था के कर्मचायों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। सोशल आडिट हेतु धानी में 17 सितम्बर 2021, बृजमनगंज में 01 अक्टूबर , पनियरा में 30 नवम्बर, घुघुली में 14 दिसम्बर  2021 तथा फरेन्दा में  19 जनवरी  2022 की तिथि सोशल आडिट हेतु निर्धारित की गयी है।


Post a Comment

0 Comments