एसडीएम व सीओ नौतनवा, आबकारी विभाग व चौकी संपत्तिहा की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध अभियान ।



 

अमित/अरुण शंकर देवदह संवाददाता महराजगंज ।

        पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी नौतनवा, आबकारी विभाग व चौकी संपत्तिहा के संयुक्त टीम द्वारा नौतनवा थाना अंतर्गत कजरी के मुसहर टोला में दबिश की कार्यवाही की गई, दबिश के दौरान अलग-अलग जगहों से *कुल 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई*।

      पूरे टोले में खेत के किनारे व टोले से सटे बाग में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया अलग-अलग जगहों पर प्लास्टिक के डिब्बे व प्लास्टिक की थैलियों में छुपा कर रखी गई महुआ लहन बरामद की गई। *लगभग 25 कुंतल लहन मौके पर नष्ट किया गया*। मौके से एक अभियुक्ता को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गई।


Post a Comment

0 Comments