जिले में खाली पड़े कई ब्लॉक बेहतरीन पोस्टिंग की उम्मीद में जुगाड़ लगाने में लगे एडीओ पंचायत और सेक्रेटरी ।


 


संवाददाता:  अरुण शंकर त्रिपाठी|


महराजगंज:  बेहतरीन ब्लाकों में तैनाती के लिए जुगाड़ में लगे दो एडीओ पंचायत और तीन सेक्रेटरी|

 आपको बता दें कि जिले में दो एडीओ पंचायत अशोक कुमार वर्मा गोण्डा से और बृजेश त्रिपाठी बस्ती से अपना तबादला करा कर महाराजगंज जिले में आए हैं| इनके अलावा तीन सेक्रेटरी शेषमणि पटेल गोण्डा से पिंटू कुमार बस्ती से तथा राधाबल्लभ नायक झांसी से अपना तबादला करा कर जिले में आए हैं| और अब ये सभी अच्छे ब्लॉक की तलाश में अपना -अपना जुगाड़ लगा रहे हैं| जबकि वर्तमान में 3 ब्लॉक एडीओ पंचायत विहीन है| नौतनवा ब्लाक में तैनात सेक्रेटरी मुक्ति नाथ गुप्ता को शासन के निर्देशानुसार क्षेत्र बढ़ाकर मिठौरा का एडीओ पंचायत का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है| सोचने की बात यह है कि वर्तमान में एक ब्लॉक को दूसरे ब्लॉक के अधिकारी को अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है| जनता  का काम समय से नहीं हो पा रहा है| और जिले में आए ये नए अधिकारी आपस में ही अच्छी पोस्टिंग के लिए जुगाड़ रुपी संघर्ष कर रहे हैं| प्रशासन की यह लापरवाही परेशान करने वाली है|

Post a Comment

0 Comments