महिलाओं ने की "हक की बात जिलाधिकारी के साथ" ।



 


हेमन्त कुमार देवदह संवाददाता ।

महराजगंज, 9 अगस्त 2021, आज कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन शक्ति के तीसरे चरण के अंतर्गत घेरलू हिंसा, लैंगिक असमानता और अन्य तरह की समस्याओं की शिकार महिलाओं ने जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार से मिलकर अपनी समस्याओं को रखा। महिलाओं के लिए इस विशेष मुलाकात का आयोजन "हक की बात, जिलाधिकारी के साथ" कार्यक्रम के तहत किया गया था।

         कार्यक्रम का आरम्भ करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी न बताया कि इस   मुलाकात का उद्देश्य महिलाओं की समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण करना है। मुलाकात में कुल 14 महिलाएं आयी थीं, जिन्होंने अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा। जिलाधिकारी ने उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि इन मामलों की प्रगति रिपोर्ट एक सप्ताह के बाद उनके समक्ष रखी जाए। जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी से महिलाओं से संबंधित समितियों की जानकारी ली और निर्देशित किया कि इन समितियों के माध्यम से न केवल इनकी काउंसलिंग करायी जाए बल्कि इनके स्किल डेवलपमेंट और पुनर्वास की भी व्यवस्था की जाए। जिलाधिकारी ने पीड़ित महिलाओं को आश्वासन दिया कि उनकी पीड़ा का समाधान यथाशीघ्र करने का प्रयास किया जाएगा।

            कार्यक्रम में महिला कल्याण समिति के सदस्य, जिला सूचना अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments