के एम पटेल / हेमन्त देवदह संवाददाता ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय महराजगंज श्री प्रदीप गुप्ता के आदेशानुसार आज दिनांक- 08.08.2021 को क्षेत्राधिकारी नौतनवा द्वारा थाना नौतनवा में, थानाध्यक्ष घुघली द्वारा थाना घुघली में आगामी त्योहार मोहर्रम, श्री कृष्ण जन्माष्टमी, रक्षाबंधन एवं श्रावण मास के दृष्टिगत विभिन्न धर्मगुरुओं व सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित कर शासन द्वारा निर्गत आदेश निर्देश से अवगत कराया गया । बैठक को सम्बोधित करते हुये सभी को अवगत कराया गया कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत आपसी सौहार्द व भाईचारा बनाये रखते हुये व कोविड-19 के प्रोटोकाल को ध्यान में रखकर शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनायें । साथ ही साथ शख्त हिदायत मुनासिब की गयी कि यदि किसी अराजक तत्व द्वारा त्यौहारों में खलल पैदा करने की कोशिश की गई, तो उसे बख्सा नहीं जाएगा । सभी को बताया गया कि क्षेत्र में किसी भी अराजक तत्वों द्वारा अराजकता फैलाने की संभावना हो तो सरकरी नंबर पर तत्काल सूचना दें, जिससे समय रहते अराजक तत्वों के विरुद्ध कडी कार्यवाई की जा सके ।
0 Comments