देवदह संवाददाता महराजगंज ।
के एम् सी डिजिटल हॉस्पिटल , महराजगंज ने अमृत महोत्सव के अन्तर्गत निशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जन जागरूकता शिविर का आयोजन विकास खंड लक्ष्मीपुर के रुद्रपुर शिव नाथ ग्राम में किया। शिविर का आयोजन प्राथमिक विद्यालय में किया गया। शिविर में हड्डी एवम् जोड़ रो ग एवं मूत्र रोग के बहुतायत मरीज थे। स्वास्थ्य टीम में डॉ रजा ने कहा की मौसम बदल रहा है इस समय जागरूक रहने की जरूरत है पानी को उबाल कर पिए, ताजा भोजन करे, दिनचर्या नियमित रखे जिससे असाध्य बीमारियों से बचा जा सकता है। डॉ धनंजय कुशवाहा एवम् डा अरहम ने कहा कि गठिया, जोड़ों के दर्द आदि का कारण गलत तरीके के उठने बैठने से एवम् अनियमित दिनचर्या के साथ गलत खान पान है , नियमित रूप से व्यायाम एवम् फिजियोथैरेपी से इन बीमारियों से बचा जा सकता है। शिविर मधुमेह कि जांच, फिजियोथैरेपी ,फिटनेस जांच, आंखो के रोशनी का जांच के साथ चिकित्सा परामर्श भी किया गया। शिविर संयोजक डॉ देव चंद्रा ने बताया कि के एम् सी ने अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद महराजगंज के समस्त ग्राम सभाओं में निशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जारूकता शिविर का आयोजन करना सुनिश्चित किया गया है,उन्होंने हड्डी एवम् जोड़ रोग एवम् मूत्र रोग के मरीजों को बताया कि अस्पताल परिसर में हड्डी ,जोड़ एवम् नस रोग के विशेषज्ञ सर्जन डॉ विवेक नायक एवम् डॉ शैलेन्द्र सिंह चौबीस घंटे उपलब्ध है, वहीं मूत्र रोग विभाग में डॉ विकास कुमार भी २४ घंटे उपलब्ध है गुर्दा, पेशाब नली, पेशाब थैली के पथरी,एवम् अन्य बीमारियों के मरीजों का इलाज अब जनपद में ही हो सकेगा । शिविर में ग्राम के युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारियों ने सहयोग एवम् व्यवस्था किया। संगठन के श्री नारायण,जितेंद्र त्रिपाठी,शिवचंद,शेष मन,मशहूर आलम,राधे रमण,राधेश्याम,इमरान, धुरई,धर्मेन्द्र विश्वकर्मा,चंदू,रामावतार,मनीषा धरिया,प्रमोद,प्रदीप साहनी आदि लोगो ने सहयोग किया एवम् शिविर की सराहना की। पैरामेडिकल एवम् नर्सिंग स्टाफ करिश्मा,सीमा,पल्लवी,सना फिजियोथैरेपिस्ट रिया,प्रिया,स्वेता,पूजा ऑप्टोमेट्रिस्ट कल्पना, इंदु ने उपचार किया। जनसंपर्क अधिकारी शिवेंद्र पांडेय ने कहा कि के एम् सी सस्ता ,सुलभ एवम् उच्च चिकित्सा उपलब्ध करा रहा है इसका लाभ लेवे।अन्य जनसंपर्क अधिकारी आनंद तिवारी, भगौती ने मरीजों का देखभाल किया।
0 Comments