अमित यादव देवदह संवाददाता ।
सिसवा नगर पालिका परिषद के चुनाव के मद्देनजर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गिरजेश जायसवाल का जनसम्पर्क अभियान तेज हो गया है, उन्होने अपने जनसम्पर्क अभियान में जनता से वादा किया कि अध्यक्ष के रूप में अगर जनता कुर्सी पर बैठाती है तो नगर पालिका परिषद में विकास कार्यो के साथं जनता को हम काफी सहुलियत देंगे, यह मेरा वादा है।
उन्होने कहा हमारा वादा है कि अध्यक्ष बनने के बाद नगर पालिका परिषद में आने वाले समस्थ वार्डो का विकास होगा, उनकी तस्वीर बदलेगी व पानी के बकाया बिल को मांफ करने के साथ ही हर घर को पानी फ्री में मुहैया कराया जाएगा, परिवार रजिस्टर की नकल हो या जमीन की खारिज-दाखिला, भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र हो या निवास प्रमाण पत्र,जन्म प्रमाण पत्र हो या फिर मृत्यू प्रमाण पत्र सब फ्री में दिया जाएगा और हर प्रमाण पत्र के लिए एक दिन तय किया जाएगा जिससे जनता को बार-बार कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े।
उन्होने कहा आज के दौर में जनता को अगर कोई प्रमाण पत्र लेना है तो तमाम परेशानियों के साथ कई बार दौड़ना पड़ता है, ऐसे में हम जनता के सुविधा के लिए जो भी हो सके हम करेंगे।
0 Comments