देवदह ब्यूरो महराजगंज ।
केएमसी ने विकास खंड फरेंदा अंतर्गत भागवत नगर पर्शिया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में १८९ लोगों उपचार किया ।
केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल महाराजगंज ने गरीब कल्याण दिवस के उपलक्ष में निशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता एवं चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन के क्रम में अहिरौली में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जिसमें १८९ मरीज शिविर का लाभ उठाएं ।बता दे शिविर में गठिया , आमबात एवं सांस की मरीजों का अधिकता रहा, इन मरीजों को गठिया ,जोड़ों का दर्द हेतु नियमित फिजियोथेरेपी उपचार बताए गए साथ ही सांस के मरीजों को पल्स ऑक्सीमीटर द्वारा ऑक्सीजन स्तर की जांच , ब्लड प्रेशर की जांच ,शुगर की जांच व फिटनेस की जांच भी की गई। शिविर के दौरान डॉक्टर धनंजय कुशवाहा एवं डॉक्टर सुनील श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया कि सांस के मरीजों में सांस की बीमारियों में बहुत ही सावधानी रखने की जरूरत है। शुबह टहलना आवश्यक है ,ठंडी चीजों का सेवन ना करें, तो बेहतर है धूल धूप एवं धुआ से बचाव करें। समय-समय पर स्वास्थ्य जांच अवश्य करा लेवे। यदि अधिक समस्या हो तो साथ अधिक समस्या होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए अवश्य जाएं , किसी भी तरह का लापरवाही ना बरतें। शिविर में ग्राम प्रधान सूरज कुमार , ने कहा की इस तरह का के एम् सी द्वारा किया गया जनहित का कार्य बहुत ही सराहनीय है। शिविर संयोजक डॉ देव चंद्रा ने कहा कि के एम सी अस्पताल का लक्ष्य स्वास्थ्य सुविधाओं को जनपद के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचना है, न्यूनतम दर पर ओपीडी आईपीडी की सुविधा अस्पताल परिसर में उपलब्ध है, उन्होंने यह भी बताया कि मूत्र रोग न्यूरो,ऑर्थो,कैंसर,स्त्री रोग समेत सभी विभागों में मात्र २० रुपए में ही चिकित्सा परामर्श करा सकते है।शिविर में फिजियोथैरेपिस्ट प्रिया,पूजा,स्वेता ऑप्टोमेट्रिस्ट अमृता वर्मा , रीफत एवम् नर्सिंग स्टाफ सुमन,रीना,बबीता, ने मरीजों का उपचार किया। जनसंपर्क अधिकारी आर के शर्मा ने कहा कि इस तरह का शिविर प्रत्येक ग्राम सभाओं में के एम् सी द्वारा किया जाएगा जिसका लाभ जनता उठाएगी।जनसंपर्क अधिकारी अभिषेक,आनंद तिवारी, ने शिविर में मरीजों के देखभाल किया। शिविर की व्यवस्था में नीरज कुमार उर्फ बबलू ने किया एवम् लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। पूर्व प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रशाद, चंद्रभान ,रंजन कुमार राम प्रशाद ,भागवत ने शिविर में रोगियों को मदद किया।
0 Comments