हेमन्त कुमार विशेष संवाददाता ।
भारत सरकार वाणिज्य मंत्रालय एवं उद्योग विभाग के आपसी समन्वय से आजादी के 75वें वर्षगांठ के उपलक्ष में आजादी के अमृत महोत्सव का भव्य आयोजन एक दिवसीय उत्सव के रूप में जनपद के काका मैरेज हाल में मनाया गया ।
जिले के उद्यमी अपनी गुणवत्ता बढ़ाए जिससे उनका माल राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निर्यात हो सके ।
निर्यात के लिए राज्य सरकार उद्यमियों को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है उक्त विचार महाराजगंज सदर विधायक जय मंगल कनौजिया ने काका मैरेज हाल सभागार में उपस्थित होकर आजादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए व्यक्त किया ।
उन्होंने कहा कि सबके प्रयास से हम राष्ट्र को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में ला सकते हैं ।
इस अवसर पर जनपद के उद्यमियों द्वारा लगाए गए अपने उद्योग के स्टालों का सदर विधायक ने निरीक्षण भी किया ।
उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी ने कहा कि भारत सरकार स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए बल दे रही है ।
समारोह में उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार , प्रदेश संयुक्त महामंत्री व्यापार मंडल ,कन्हैयालाल अग्रवाल , उपायुक्त वाणिज्य कर अधिकारी डी0जी0एफ0टी प्रतिनिधि, मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक महाराजगंज आदि ने संबोधित किया इस अवसर पर इस अवसर एक्सपोर्टर एमके शर्मा, सूरज खान, अमर चंद आदि उपस्थित रहे ।
0 Comments