हेमन्त कुमार विशेष संवाददाता ।
पनियरा में आयोजित गरीब कल्याण मेला में प्रभारी अपर उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार समेत उपस्थित अतिथिगण ।
जनपद महराजगंज के धानी ब्लाक परिसर में गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर विकास खण्ड स्तरीय किसान कल्याण/ कृषि निवेश मेला का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अपर उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा किया गया । इस दौरान ब्लॉक प्रमुख पनियरा व खण्ड विकास अधिकारी, आदि उपस्थित रहे ।
अपर उपजिलाधिकारी द्वारा कृषकों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी व उसका लाभ कैसे प्राप्त किया जा सकता है विस्तार से बताया गया। इस कृषि मेले में उपस्थित कृषकों को बीज शोधन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, के0सी0सी0, मृदा स्वास्थ्य परीक्षण, खरीफ फसलों के कीट /रोग से बचाव, रबी की विभिन्न फसलों के लिए प्रजाति चयन, खाद-उर्वरक प्रबंधन आदि की विस्तृत जानकारी दी गई। किसानों को पराली प्रबंधन व जैविक खेती के बारे में भी बताया गया ।
कार्यक्रम में उपस्थित कृषको को मिनीकिट सरसों वितरण किया गया साथ ही साथ पावर स्प्रेयर व जैविक फफूंदनाशक का भी वितरण किया गया।
कृषकों की अधिकाधिक संख्या आज के कृषि मेले में सहभागिता निभाई। कृषकों में लंच पैकेट का वितरण किया गया।
0 Comments