देवदह ब्यूरो महराजगंज ।
महाराजगज 26 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला कार्यकरिणी की परिचायतमक बैठक जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए। संचालन जिला महामंत्री पवन श्रीवस्तव ने किया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर वन्देमातरम गीत के साथ बैठक प्रारम्भ हुई। इस अवसर पर सदर विधायक जयमंगल कन्नौजीया ने संबोधित करते हुए कहा कि जिनको जो नया दायित्व मिला है उन्हें उनका दायित्व बोध होना आवश्यक है।उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए सार्थक पहल शुरू की है, नई शिक्षा नीति, स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया युवाओं के लिए नया अवसर है।उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जनता के बीच पहुंच कर केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के जरिये अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलवाने का काम करें, बीजेपी हमेशा राष्ट्र को सर्वोपरि मानकर समाज के बीच कार्य करती है।जब भी देश को कोई आंख दिखाता है तब तब युवा मोर्चा देश के सामने ढाल की तरह खड़ा होता है।भाजयूमो के क्षेत्रीय महामंत्री अखिल देव त्रिपाठी ने कहाकि कहा कि सामूहिकता ही हमारी पार्टी की कार्यपद्धति है, जिसके माध्यम से अनुशासित तरीके से कार्यकर्त्ता राष्ट्र हित मे लगातार कार्य करते हैं।आने वाले समय मे संगठन के संरचना को मजबूती प्रदान करते हुए युवा मोर्चा राष्ट्र के प्रति समर्पित युवाओं को पार्टी से जोड़ें।उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिलेगी। यूपी में 350 पार का लक्ष्य हासिल किया जाएगा। इसमें युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामकाज से युवा खुश हैं। जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास ने कहाकि राष्ट्रवादी सोच के साथ युवा आगे बढ़ने को तैयार हैं। दोबारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही बनेंगे। उन्होंने कहा कि देश के लिए जिस तरह से क्रांतिकारियों ने एक नया सवेरा दिया, उसी तरह युवा मोर्चा के कार्यकर्ता देश और समाज के लिए विषम परिस्थितियों में भी डटे रहें। वहीं युवा नेता व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के सुपुत्र रोहन चौधरी ने कहा कि एक नए जोश और जुनून के साथ युवा मोर्चा कि टीम युवाओं के हक के लिए सदैव तत्पर है। आने वाले समय मे संगठन मे युवा मोर्चा के माध्यम से युवाओं के सहभागिता को बूथ स्तर पर और बढ़ाने का कार्य करे।कार्यक्रम की शुरुआत में जिला महामंत्री गोविंद जयसवाल और जिला महामंत्री पवन श्रीवास्तव भाजयुमो ने रोहन चौधरी को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया! जिला उपाध्यक्ष शिवेंद्र उपाध्याय महेश गुप्ता ने जिला अध्यक्ष परदेसी रविदास और सदर विधायक जय मंगल कनौजिया को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया! साथ ही जिला मंत्री जयेश मणि त्रिपाठी धीरज तिवारी सनी पटेल सत्यम चौबे ने क्षेत्रीय महामंत्री भाजयुमो अखिल देव जी को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया! उसके बाद जिले के प्रत्येक मंडलों में नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया! मुख्य रूप से महाराजगंज नगर में नगर मंडल अध्यक्ष धर्मवीर पटेल, महाराजगंज देहात में हरि सिंह कुशवाहा, घुघूली उत्तरी में प्रिंस जायसवाल , दक्षिणी में अजीत मिश्रा के अलावा जिले के 25 मंडल अध्यक्षों को भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा दिए गए जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से करने और जनता के बीच केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं को लेकर पहुंचने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने प्रेरित किया और साथ ही साथ कहा कि युवा मोर्चा ही जनता के बीच फैलाए जाने वाले अफवाहों और सरकार की योजनाओं को पूरी तरीके से पहुंचा सकते हैं।
0 Comments