उत्तर प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल ।


 


हेमन्त कुमार संवाददाता लखनऊ ।


 लखनऊ। मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने किसानों को माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं, क्योंकि धान की फसल तैयार होने को है। ऐसे में अगर बारिश के साथ हवायें चलीं तो फसल के खेतों में गिरने का खतरा रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी रविवार को उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, फतेहपुर, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, लखनऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती और महाराजगंज समेत कई जिलों में हल्की बारिश और कई जिलों में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया हैं।

 

Post a Comment

0 Comments