दुःखियों की मुराद पूरी करती है रुद्रपुर की बामत करमेल देवी भगवती


अंगद गुप्ता पत्रकार
रुद्रपुर देवरिया- पृथ्वी पर जब दैत्यो का अत्याचार मनुष्यों, ऋषियों,मुनियो पर बढ़ गया था इनके अत्याचारों को देवता भी समाप्त करने में विफल थे तब भगवान शिव, ब्रम्हा, और विष्णु ने महाशक्ति को अपने तेज से उतपन्न किया इस महाशक्ति ने राक्षसों के आतंक को समाप्त कर सभी लोगो को मुक्ति दिलायी ।
आज ये महाशक्ति देश भर में जगह जगह मन्दिरो में अलग अलग नामो से पूजी जाती है ।माँ को प्रसन्न करने का पावन महीना शारदीय नवरात्र एवं चैत्र नवरात्र माना जाता है ।
रूद्रपुर से 2किमी की दूरी पर स्थिति माँ करमेल भगवती का मंदिर है जहाँ भक्तों की मुरादे पूरी होती है।यहाँ पर चैत्र रामनवमी के दिन बड़ा मेला लगता है ।
लोग बताते है कि माँ का मंदिर पहले तीन एकड़ के जंगलों में था जहाँ आज भी अकील,सीहोर, चिलविल, इमली,बरगद, पतिजीउआ, पीपल के पुराने विराट वृक्ष मौजूद है ।वयोवृद्धों का कहना है महारानी जहा पर विराजमान है वहा छज्जा का रूप देने की तमाम कोशिश हुई पर जिन लोगो ने छज्जा बनवाने की कोशिश की उनका अहित ही हुआ इसलिए आज तक माता के मंदिर छज्जा नही लग सका पुजारी ने भगवती के बारे में बताया कि एक बार कोई भक्त मा का डोला लेकर कही जा रहा था वही आराम करने के लिए रुका डोला वहा से उठाने पर उठा ही नही थक हार कर भक्त वहा से चला गया फिर उसी रात को गाँव वालों के स्वप्न में आ कर माता ने अपना महत्व तथा लीला दिखाने लगी मा ने कहा कि जो भक्त सच्चे मन से उनकी पुजा करेगा उसका मैं सदा कल्याण करुँगी उसी समय से भगवती की पूजा अर्चना शुरू होने के साथ खप्पर ,भजन कीर्तन चला आ रहा है ।रुद्रपुर क्षेत्र ऐतिहासिता के रूप में हमेशा जाना जाता रहा है नगर में स्थिति दूसरी काशी दुधेश्वर नाथ मंदिर वही मन्दिर के पीछे माँ सहनकोट देवी का भव्य मंदिर तहसील से सटे माँ शीतला देवी मन्दिर गोलावार्ड में भगवती पहाड़ सिंह मन्दिर रूदपुर देवरीया मार्ग पर तिवई भगवती मन्दिर व अन्य जगहों मा का मंदिर भक्तो की मुरादे पूरी करता है ।

Post a Comment

1 Comments

  1. श्रीमान इस मंदिर की देवी भगवती का नाम 'करमेल माता' है या 'वामत माता' ??
    तथा इस मंदिर के बारे में कुछ और जानकारी हो तो कृपया बताने का कष्ट करें, क्योंकी हमारी कुलदेवी का नाम भी वामत माता है व मैं इस माध्यम से अपने कुल,उनका मूल स्थान बगैरह जानने कै प्रयास कर रहा हूँ जो बहुत पूर्व के कालांतर में बिहार में जाकर बस गए...

    धन्यवाद

    ReplyDelete
Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)