आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की हुई मौत।


देवदह ब्यूरो कुशीनगर।

पडरौना-कुशीनगर। पडरौना तहसील के पिपरा जटामपुर गाँव मे आ काशीय बिजली गिरने से किसान 49 वर्षीय रविन्द्र पाण्डेय पुत्र बैजनाथ पाण्डेय की मौत।

    आज मंगलवार को दिन में लगभग 11 बजे 49 वर्षीय रविन्द्र पाण्डेय (49) पुत्र बैजनाथ पाण्डेय आकाशीय बिजली के चपेट में आ गये और मौत हो गयी।

    घटना की सूचना के साथ ही राजस्व विभाग ने मृतक को तत्काल सरकारी सहायता उपलब्ध कराने के लिए औपचारिकता शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments