साप्ताहिक बंदी व लॉक डाउन में भी खुली मिली कई दुकाने।


 

देवदह ब्यूरो।

यू तो कोरोना कोरोना काल से पहले ही साप्ताहिक बंदी का व्यापारियों के ऊपर कोई असर नहीं पड़ता था लेकिन इस वैशविक महामारी में  सरकार ने वीकेंड लॉक डाउन पूरे उत्तरप्रदेश में लगाया हो तब भी इन के ऊपर कोई असर नहीं है सरकार के इस आदेश का।सदर चौकी से महज कुछ दूरी पर वीर बहादुर नगर में कई दुकानें आज खुली मिली। 


Post a Comment

0 Comments