भारत- नेपाल सीमा को जोड़ने वाली 5 सड़कें बनेंगी टू लेन ।


 संवाददाता : अरूण शंकर त्रिपाठी ।

 वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के प्रस्ताव पर लोक निर्माण विभाग ने भारत से नेपाल सीमा को जोड़ने वाली इन सड़कों का स्टीमेट बनाना शुरू कर दिया है|

 आपको बता दें कि पांचों सड़कों को मिलाकर कुल 85 किलोमीटर लंबी सड़कें टू लेन बनेंगी तथा सड़क की चौड़ाई 10 मीटर की जाएगी|

 भारत से नेपाल पहुंचने के लिए गोरखपुर -सोनौली तथा निचलौल - ठूठीबारी मार्ग ही मुख्य मार्ग माना जाता है| इसके  अलावा महाराजगंज की आखिरी सीमा से कई ऐसी सड़कें हैं जो इन दो नेपाल को जोड़ती हैं| लेकिन इन सभी सड़कों की हालत खराब होने के कारण लोग आना - जाना  पसंद नहीं करते हैं| 

लोगों की इन समस्याओं को देखते हुए वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सड़क चौड़ीकरण व व्यवस्थित करने के लिए उपमुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा है| उम्मीदें लगाई जा रही है कि जल्द ही इसके निर्माण के लिए आदेश पारित हो जाएगी|

 अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सचिन कुमार ने बताया कि प्रस्तावित सड़कों का आकलन तैयार कराने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है|


Post a Comment

1 Comments

  1. Sir lalain paishiya to khoriya wala bhi road ka kuchh kijiye

    ReplyDelete
Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)