हेमन्त कुमार/के एम पटेल संवाददाता ।
24 अगस्त 2021, महराजगंज, आज जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के साथ पेट(PET) परीक्षा शुचिता व पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जनपद में परीक्षा केंद्र बनाये गए विद्यालयों और महाविद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने प्रथम पाली में आईटीएम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। द्वितीय पाली में आनंदनगर के सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज व परमेश्वर सिंह मेमोरियल पी.जी. कॉलेज और नवजीवन मिशन स्कूल फरेंदा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अभ्यर्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर की गई व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान सम्बंधित उपजिलाधिकारी, केंद्रों के व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
24 अगस्त 2021, महराजगंज, जनपद में जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार के निर्देशन में "पेट" परीक्षा शांतिपूर्ण और सुचारू ढंग से सम्पन्न हुआ और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
जनपद में स्वच्छ और पारदर्शी परीक्षा के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी। परीक्षा की निगरानी हेतु स्वयं जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता, पर्यवेक्षक राकेश कुमार आई.ए.एस लगातार स्थलीय निरीक्षण करते रहे। इसके साथ ही पूरे जनपद में 30 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 8 जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए थे ताकि परीक्षा में कहीं भी कोई व्यवधान उत्पन्न न होने पाए।
जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में आज प्रथम पाली में कुल पंजीकृत अभ्यर्थी 10329 थे, जिसमें 8916 उपस्थित थे शेष 1413 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में कुल पंजीकृत अभ्यर्थी 10320 थे जिसमें 8823 उपस्थित थे जबकि शेष 1497 अभ्यर्थी अनुपस्थिति रहे। सभी जगह परीक्षा शांतिपूर्ण रही और कोई अप्रिय स्थिति नहीं उत्पन्न हुई।
0 Comments