अमित/मुकेश संवाददाता।
महराजगंज के सिसवा ब्लॉक के बलुईधुस चौराहे पर शिव मंदिर के समिप उस वक़्त हड़कंप मच गया जब वहाँ रखे ईट के ढ़ेर पर चितंग साप लोगो को दिखा , लोग दहशत में आ गए औऱ पूरे चौराहे पर अफरातफरी का माहौल हो गया । मौके पर वन विभाग की टीम वहाँ पहुँची और रेस्क्यू ऑपरेशन कर साप को अपने कब्जे में लिया ।
1 Comments
https://bit.ly/2VC5PrH
ReplyDelete